शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई को मिला संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग अवार्ड

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल संस्था का 24वाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, तखतगढ़ पाली में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत के 100 से अधिक शहरों के 109 विद्यालयों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। जिसमें शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक की करुणा क्लब इकाई को संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंट अवार्ड से नवाजा गया। 

शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई को मिला संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग  अवार्ड
शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई को मिला संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग अवार्ड

यह अवॉर्ड शाला के संस्थापक एवं शिक्षाविद श्री रमेश कुमार मोदी, शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा और करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज, करुणा क्लब बीकानेर केंद्र के उपाध्यक्ष एवं शिक्षाविद  श्री गिरिराज खेरीवाल एवं उपस्थित शाला की बालिकाऐं मानवी सोलंकी और शैली सोलंकी ने प्राप्त किया। इस अवॉर्ड में विद्यालय को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 11000 रुपए के नकद चैक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही इस दो दिवसीय आयोजन में शाला की बालिका मानवी सोलंकी को ऑल इंडिया दयावान अवॉर्ड में तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया, जिसमें मानवी को अवॉर्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट तथा 500 रुपए की नकद राशि वितरण की गई। तखतगढ़ में आयोज्य दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन, चेयरमैन महावीर इंटरनेशनल एपेक्स तथा राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक श्रीमान श्री जोगेश्वर जी गर्ग, तखतगढ़ विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित तथा करुणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शाला की बालिका को दयावान अवॉर्ड वितरण किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन करुणा क्लब अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह मालावत, जिला सेशन एवं न्यायाधीश महोदय, जयपुर थे तथा साथ ही करुणा अंतर्राष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी जैन, सचिव श्री प्रबोध जैन,  जनरल सचिव श्री सज्जन राज जी सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी चोरड़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश जी कांकरिया द्वारा यह अवॉर्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति देकर संपूर्ण बीकानेर केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बीकानेर पहुंचने पर आज शाला के समस्त अध्यापकों एवं  करुणा क्लब टीम द्वारा विद्यालय प्रभारियों की सहभागिता करने वाली संपूर्ण टीम का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। शाला के संस्थापक श्री रमेश कुमार मोदी ने बताया कि शाला को यह उपलब्धि वर्ष भर में आयोजित की गई करुणा, जीव दया, पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित गतिविधियों एवं उनके उद्देश्यों की मूल भावना को जन जन में जागरूकता लाने हेतु दिया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोज्य बीकानेर केंद्र से उपस्थित शिक्षाविद श्री राजेश रंगा, शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम साध, उपाध्यक्ष श्री गिरिराज खेरीवाल,  हरिनारायण आचार्य, महावीर जैन, पुखराज सिंह राठौर, श्री राजेश पुरोहित, श्री प्रभु दयाल गहलोत, श्री कृष्ण पुरोहित, श्री मनीष शर्मा, श्री जितेंद्र बालेचा, डॉ नमामी शंकर आचार्य आदि उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय को इस अवॉर्ड प्राप्त करने पर बहुत बहुत बहुत बधाई दी। करुणा इंटरनेशनल संस्था बीकानेर केंद्र के निदेशक श्री जतन लाल जी दुगड़, एवं अध्यक्ष श्री मेघराज जी बोथरा ने इस वर्ष 2024 का यह प्रथम स्थान का ऑल इंडिया आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की। अवॉर्ड प्राप्ति के पश्चात बीकानेर पहुंचने पर शाला के समस्त अध्यापकों एवं करुणा क्लब टीम द्वारा सहभागिता करने पर विद्यालय की संपूर्ण टीम का भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाला की बालिका मानवी सोलंकी एवं परिवारजनों का भी माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने राष्ट्रीय अधिवेशन तखतगढ़ में उपस्थित सदस्यों, बीकानेर केंद्र एवं समस्त अध्यापकों एवं करुणा क्लब टीम का विशेष आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.