ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर, 4 अगस्त। गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री फकडेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या पर मंदिर परिसर को हरियाले श्रृंगार से सजाया गया है। मंदिर के भक्तों ने रात भर मेहनत कर यह अद्भुत श्रृंगार किया है। सोशल मीडिया पर इस श्रृंगार की फोटो – विडियो देखकर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मंदिर पहुंच रहे हैं।
![]() |
हरियाली अमावस्या पर अद्भुत हरियाले श्रृंगार से सजा फकडेश्वर दरबार |
मंदिर के संचालक पवन भदानी, उर्फ गुरु ,सीपी सोनी ,पूनम चौधरी, सुरेश दया, गौरीशंकर jajra,मुताबिक पिछले अनेक सालों से हर वर्ष सावन में लगभग हर दिन मंदिर में विशेष श्रृंगार तथा आयोजन किए जाते ओर आज सहस्त्र धारा का अभिषेक किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मंदिर को तिरंगे रंग से सजाया जाता है। इसी तरह के और भी विशेष अवसरों पर मंदिर में विशेष साज सजावट एवं रंग बिरंगी रोशनी की जाती है।
उन्होंने बताया कि सावन के हर सोमवार को मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगता है और मंदिर के भक्तों द्वारा ही सारी व्यवस्था संभाली जाती है।