हरिद्वार से 60 घंटों में श्रीरामसर पहुंची महा डाक कावड़ यात्रा

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। सावन का तीसरा सोमवार आज

और हरिद्वार से 60 घंटों में श्रीरामसर पहुंची महा डाक कावड़ यात्रा। हम आपको बता दें श्रीरामसर के युवाओं ने महादेव के अभिषेक के लिए 60 घंटों में दूरी की तय। इस दौरान महापौर सुशीला कंवर, पार्षद मुकेश पंवार और श्रीरामसरवासियों ने  कांवडिये भव्य स्वागत किया। महादेव मंदिर में महादेव का गंगाजल और पुष्पों से अभिषेक हुआ। महादेव का अभिषेक करते समय कांवडिये हुए भवुक। महापौर के कहा भक्त और भक्ति का अनुपम उदाहरण, इसीलिए हमारा शहर छोटी काशी कहलाता है।

हरिद्वार से 60 घंटों में श्रीरामसर पहुंची महा डाक कावड़ यात्रा
हरिद्वार से 60 घंटों में श्रीरामसर पहुंची महा डाक कावड़ यात्रा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.