यज्ञ एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन -महिला पतंजलि योग समिति द्वारा

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। यज्ञ एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन -महिला पतंजलि योग समिति द्वारा। राज्य कार्यकारिणी सदस्य, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी राजस्थान पूर्व सुनीता गुर्जर के सान्निध्य में महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित वृंदावन पार्क सेक्टर 4 में यज्ञ  एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन किया गया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनीता गुर्जर, जिला प्रभारी उमा शर्मा, महामंत्री विमला खत्री, संवाद प्रभारी इंदु शर्मा, कोषाध्यक्ष ऋतु धीर, युवती प्रभारी सीता शर्मा, संगठन मंत्री संतोष शर्मा, संरक्षिका वरिष्ठ योग शिक्षिका कमला, कर्मठ सदस्य कविता, मीनू, सभी योग साधिकाएं, कालोनी की सभी आदरणीय माताएं, जेड पार्क की बहनों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी भजनो की सुंदर प्रस्तुति देकर निभाई। 

यज्ञ  एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन -महिला पतंजलि योग समिति
यज्ञ  एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन -महिला पतंजलि योग समिति

जिला प्रभारी उमा शर्मा ने गिलोय, सहजन, मरुआ, बेलपत्र, पीपल, पारिजात, मीठा नीम पौधों का वितरण कर सभी जन का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.