ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। SP श्रीमती तेज़स्वनी गौतम का नवाचार, बीकानेर पुलिस ने शुरू की ई-जनसुनवाई। पहले दिन ज़िला मुख्यालय से दूर दराज इलाक़े में बैठे 9 परिवादियों की वीडियो लिंक के ज़रिए SP ने की जनसुनवाई।
![]() |
SP श्रीमती तेज़स्वनी गौतम का नवाचार, बीकानेर पुलिस ने शुरू की ई-जनसुनवाई |
इससे दूर दराज की लोगो को मिल रही राहत
इसके लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 9530414951
इस नम्बर पर कॉल के बाद शिकायत रजिस्टर्ड की जा रही है। उसके बाद भेजा जा रहा है वीडियो कॉल लिंक। परिवादी के पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं होने उसके किसी ख़ास जानकार का लिया जा रहा मोबाइल नंबर, जिस पर SP तेजस्वनी गौतम खुद रूबरू होकर सुन रही समस्या । सरहदी ज़िला बीकानेर क्षेत्रफल के लिहाज़ से है काफ़ी विस्तृत । SP के नवाचार से अब परिवादियों को बेवज़ह नहीं काटने पड़ेंगे थानो के चक्कर।

