हिरण शिकार प्रकरण को लेकर तीसरे दिन भी धरना स्थल पर भूख हड़ताल

ट्रिपल एस ओ न्यूज, जैसलमेर। जैसलमेर नहरी क्षेत्र में गत 23 जनवरी को वन्य जीव हरिण शिकार प्रकरण को लेकर मंगलवार को सभी समाज के लोग नेहड़ाई  बङी संख्या में पहुंचे और लगातार चौथा दिन धरना स्थल पर छ:प्रर्यावरण प्रेमी भूख हड़ताल पर बैठे हुवे हैं ।

हिरण शिकार प्रकरण को लेकर तीसरे दिन भी धरना स्थल पर भूख हड़ताल
हिरण शिकार प्रकरण को लेकर तीसरे दिन भी धरना स्थल पर भूख हड़ताल

 मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को जीव प्रेमी विशाल वाहन रैली निकालेंगे और जैसलमेर जिला कलेक्टर की और कूच करेंगे । इस विशाल रैली में लगभग हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको लेकर जीव प्रेमी अपने स्तर पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं।

 पंकज गुप्ता डिएफो ने बताया कि एस  एल एम नेहर पर दो शिकारियों को चिंकारा हिरन में गणे खां पुत्र आचार खां व बरियाम खां पुत्र आचार खां को गिरफ्तार किया गया ओर सोमवार को रेंजर वन अधिकारी अरुण सोनी, हनुमान चौधरी,साथ में सुमेर सिंह सी आई मोहनगढ़ सहित की गई वारदात पर धरने पर बैठे सेकङो लोग संतुष्ट नहीं इस लिए धरना प्रदर्शन जारी है।  

मंगलवार को ललीत कुमार चारण नायब तहसीलदार, पुष्पा पटवारी नेहङाई  ओर डाक्टर पंकज देवपाल के साथ स्वास्थ्य टीम मोके पर आई ओर भूख हड़ताल पर बैठे छ: पर्यावरण प्रेमीयों की ओर कई धरने पर बैठे  बुजर्ग लोगों की जांच की दवाईयां दी ।

 भूख हड़ताल पर बैठे मोहनलाल कङवासरा प्रदेश उपाअध्यक्ष श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान की तबीयत बिगड़ी लेकिन स्वास्थ्य टीम लेट पहुचीं तो भी धरनार्थी मजबूरी से बैठे रहे। 

 नायब तहसीलदार ने बताया की जो आपकी मांग एसडीएम साब को अवगत करवा दूंगा। 

धरनास्थल पर रामकिशन डेलू नोखा  ने  बताया कि चिंकारा हिरन शिकार के दो आरोपियों  को गिरफ्तार किया है, लेकिन अवशेष बरामद व प्रत्यदर्शी दिनेश विश्नोई को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है । चिंकारा हिरन शिकार मामले में लिप्त अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त  कर इनकी संदिग्ध भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बिठाई जाएं जब तक इन मांगों को नहीं माना जाएगा।  शिकार में लिप्त अन्य शिकारी गिरोह का परदा फास नहीं होगा तब तक धरना भूख हड़ताल जारी रहेगा। 

 आज धरने का पांचवा दिन आमरण अनशन का तीसरा दिन ओर मंहन्त सुखदेव महाराज बाकलसर,महाराज कलयाण दास मुकाम बीकानेर,मूला राम पा बङा पूर्व प्रधान मोहनगढ़ ,सदराम खिलेरी जिला अध्यक्ष जैसलमेर सहित सभी अपना अपना सुझाव दिया ओर कहा कि सोमवार से मोहनलाल कङवासरा, दिनैश कुमार जाणी,बुधाराम जाणी,आसूराम सारण, रामेशवर धेतरवाल आमरण अनशन पर सोमवार से  बैठे ओर मंगलवार को एक राजूराम गोदारा बैठे भूख हड़ताल पर आज बुधवार को ओर आमरण अनशन की संख्या बढेगी और जब तक उच अधिकारियों टीम गठित कर दूध का दूध पानी का पानी करने की हमारी सभी पर्यावरण संस्थाओं की मांग है। 

 मोखराम धारणिया अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बिकानेर,सदराम खिलेरी अध्यक्ष जैसलमेर , मोहनलाल कड़वासरा प्रदेश उपाअध्यक्ष,, हनुमान जांवर,सुनिल बेनिवाल, राधेश्याम पेमाणी,  श्रवण कुमार तेतरवाल, रघुनाथ जानी ,जगदीश गोदारा, राधेश्याम खाजूवाला,राजेश गोदारा रावलमंडी,अचला राम पाबङा, सोनाराम सियाग सहित सैकड़ों  प्रर्यावरण प्रेमी मोजूद रहे। आज बुधवार को कार्यालय वन रेंज नैहङाई से पर्यावरण रेली जिला कलेक्टर जैसलमेर पंहूचकर कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा जब तक मांगी पूरी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.