ट्रिपल एस ओ न्यूज। बीकानेर के जयपुर रोड पर बंद मकान में मिली तीन से चार दिन पुरानी डेड बॉडी । बीकानेर में पुलिस द्वारा सूचना मिली की जयपुर रोड आकाश वाणी के सामने वाली रोड से गली के अंदर एक बंद मकान में 3 से 4 दिन पुरानी डेड बॉडी मिली है। इस सूचना पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर.नसीम, भाई शोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो.जुनैद खान, रमजान भाई राजकुमार खदगावत, अब्दुल सत्तार, मौके पर अपनी एंबुलेंस लेके पहुंचे। सम्बन्धित थाना की निगरानी में डेड बॉडी को उठाकर अपनी एंबुलेंस द्वारा पी बी एम की मेडिसन केजोल्टी में डॉक्टरी मुआइना करवाके शव को मोर्चरी में रखवाया।
![]() |
बीकानेर के जयपुर रोड पर बंद मकान में मिली तीन से चार दिन पुरानी डेड बॉडी |