किसी के पास बिना दस्तावेज पचास हजार से ज्यादा नगदी मिली तो होगी कार्यवाही

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि 50 हजार रुपए से अधिक नकदी के परिवहन पर संबंधित व्यक्ति आवश्यक दस्तावेज साथ में रखें।

किसी के पास बिना दस्तावेज पचास हजार से ज्यादा नगदी मिली तो होगी कार्यवाही
किसी के पास बिना दस्तावेज पचास हजार से ज्यादा नगदी मिली तो होगी कार्यवाही


भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव संपादन करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में उड़न दस्ते, एसएसटी द्वारा सघन कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति के पास से बिना दस्तावेज के 50 हजार रुपए से अधिक राशि नक़द राशि मिलती है एवम् यदि व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो संबंधित एजेंसियों द्वारा एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर नकद राशि का परिवहन करते समय के बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्रोत एवं राशि के व्यय का प्रयोजन इत्यादि के संबंध में साक्ष्य व पूरे दस्तावेज साथ में रखें ताकि जांच के दौरान निगरानी दल के समक्ष ये दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकें।

असंतुष्ट कर सकते हैं अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जब्त राशि के संबंध में कोई शिकायत होने पर संबंधित व्यक्ति जब्त की गई नकद राशि को रिलीज करवाने के लिए जिला स्तरीय अपीलीय समिति के समक्ष आवेदन कर सकता है। यह अपील सीइओ ज़िला परिषद के यहाँ जमा कराई जा सकती है यह समिति संबंधित अपीलार्थी के वैध दस्तावेज का अवलोकन व जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती हो चुकी है। इसमें नकद राशि, ज्वेलरी, शराब सहित अन्य सामग्रियां शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.