"यूथ चला बूथ" के तहत युवाओं को मताधिकार से जोड़ने की नाबार्ड की पहल: मां करणी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नाल में युवाओं हेतु मतदाता जागृति कार्यक्रम

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु नाबार्ड द्वारा लोकतंत्र के त्यौहार 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए यूथ चला बूथ के तहत जागरूकता कार्यक्रम मां करणी बीएड बीएसटीसी कॉलेज नाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम रमेश तांबिया ने छात्र अध्यापिकाओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी ।उन्होंने छात्र अध्यापिकाओं को बताया कि इस दिन प्रत्येक बूथ पर प्रथम तीन स्थान पर मताधिकार का प्रयोग करने वाले नागरिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा इनाम एवं सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है, उन्होंने छात्र अध्यापिकाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम वाई एन व्यास ने युवाओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मत देना एवं सोच समझ कर देना आज की अनिवार्य आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन बढ़ रहे फ्रॉड तथा किस प्रकार इस प्रकार के फ्रॉड से निपटा जाए, उस संदर्भ में भी युवाओं को जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित फाइनेंशियल एडवाइजर ए के लखारा ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित एसबीआई इंस्ट्रक्टर तथा आर सी टी से जुड़े कपिल पुरोहित ने सभी उपस्थित जनों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान हेतु शपथ दिलवाई। 


"यूथ चला बूथ" के तहत  युवाओं को मताधिकार से जोड़ने की नाबार्ड की पहल: मां करणी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नाल में युवाओं हेतु मतदाता जागृति कार्यक्रम
"यूथ चला बूथ" के तहत  युवाओं को मताधिकार से जोड़ने की नाबार्ड की पहल: मां करणी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नाल में युवाओं हेतु मतदाता जागृति कार्यक्रम


 कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मुदिता पोपली ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को मत देने का अधिकार काफी संघर्षों के बाद मिला है इसलिए उन्हें इस अधिकार की महत्ता को समझते हुए सोच समझकर अपने मत का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से शत प्रतिशत मतदान देने का संकल्प लिया। महाविद्यालय में उपस्थित मां करणी  पशुधन सहायक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिनेश शर्मा ने मताधिकार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जबकि महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पंकज आचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं पधारे हुए आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र अध्यापिकाओं द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु एक रंगोली भी बनाई गई जिसके माध्यम से हर घर मतदान पर जोर दिया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट  कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में  श्री द्वारिका शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ हिम्मत सिंह, महाविद्यालय व्याख्याता डॉ रितु श्रीमाली, रेखा वर्मा, पंकज आचार्य, राकेश व्यास ,राकेश पुरोहित, शिव कुमार छंगाणी , सरिता पुरोहित, डॉ पूनम मिड्ढा ,श्री नरेंद्र कुमार स्वामी ,सुधीर सिंह चंदेल, शरद शेखर हर्ष ,  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.