ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। इस समय की बड़ी खबर जहां पर बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर हुई है। जिससे बस में सवार केई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हम आपको बता देंगे घटना धीरेरा के पास हुई है।
![]() |
बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर |
इस भयंकर एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की ऑन द स्पॉट ही मृत्यु हो गई और 8 से 10 बस में सवार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक यात्री बस में बुरी तरीके से फस गया था । घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण व समाजसेवी मौके पर पहुंच गए। बस में घायल व फंसे हुए व्यक्तियों को निकालने के लिए ओम सिंह राजपुरोहित, कालूराम गोदारा रात को 1:30 बजे मौके पर पहुंच गए और उस के बाद घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया ।