ट्रिपल एस ओ न्यूज, खाटूश्याम। सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि दिनांक 18.10.2023 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा - पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभु के दर्शन दिनांक 17.10.2023 को रात्रि 10.30 बजे से बंद कर दिनांक 18.10.2023 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे ।
![]() |
| श्याम भक्तों के लिए विशेष सूचना खाटू धाम में दर्शनार्थ के लिए श्याम मंदिर इतनी तारीख से इतनी तारीख तक बंद रहेगा |
अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।


