ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार से सक्रिय हो गया। बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कल देर शाम से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में भी आज इस सिस्टम का असर देखने को मिला। इन संभाग के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं और संभावना है कि आज यहां कई जगह हल्की बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं।
![]() |
| राजस्थान में देर रात बारिश के साथ ओले गिरे:आज 22 जिलों में हो सकती है बरसात |
पाकिस्तानी सीमा से लगते जिले बीकानेर, गंगानगर के कई एरिया में रातभर रुक-रुक बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। हनुमानगढ़, गंगानगर के एरिया में 45KM प्रति घंटा की स्पीड से भी ज्यादा तेज हवा चली। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ एरिया में 16MM दर्ज हुई। इसके अलावा बीकानेर में 15, गंगानगर एरिया में 6MM तक बरसात हुई। बारिश और हवा चलने से इन शहरों में दिन-रात के तापमान में भी काफी अंतर आया है।
सरदारशहर में रविवार देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है।
सरदारशहर में रविवार देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है।
बारिश-ओलों की वजह से बढ़ी ठंडक
जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिले में बीती रात कई जगह खूब बारिश हुई। यहां कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। बारिश, ओले गिरने से इन शहरों में रात में हल्की ठंडक बढ़ गई।
सरदारशहर में रविवार देर रात 9 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। उपखंड इलाके के कई गांव बोधेरा, ढाणी तेतरवाल, मेहरी, कीकासर सहित करीबन एक दर्जन से अधिक गांव में बरसात के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। ढाणी तेतरवाल में जबरदस्त ओलावृष्टि होने के कारण मोठ, ग्वार, मूंग आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है।
उधर, बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह 7.30 बजे अचानक तेज हवा के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। लगभग आधे घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश होती रही। इस दौरान तेज हवा चल रही थी।
बालोतरा में सोमवार सुबह तेज बरसात हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोग भीगते हुए ट्रेन में चढ़ रहे थे।
बालोतरा में सोमवार सुबह तेज बरसात हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोग भीगते हुए ट्रेन में चढ़ रहे थे।
उत्तर भारत में बर्फबारी से आने लगेगी ठंडी हवा
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दो दिन बाद इस सिस्टम का असर उत्तर भारत के राज्यों से खत्म होने लगेगा। इसके बाद राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में सर्दी का आगाज शुरू हो जाएगा। विंड पैटर्न चेंज होगा और उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं इन राज्यों में आने लगेंगी, जिससे तापमान गिरने लगेगा।
आज इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, प्रतापगढ़ और टोंक जिले में मौसम में बादल होने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं।

