ट्रिपल एस ओ न्यूज , जैसलमेर। बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 की प्रमोशन के लिए जैसलमेर पहुंचे ।वे हेलीकाप्टर से जोधपुर से सीधे भारत-पाक सरहद स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे । मंदिर में अभिनेता ने पूजा अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 की सफलता की कामना की।
![]() |
सरहद पर सनी देओल का गदर, तनोट माता मंदिर में की पूजा, BSF जवानों के साथ लड़ाया पंजा, किया डांस |
इसके बाद वे तनोट मंदिर परिसर में BSF के जवानों के साथ रुके। उन्होंने जवानों के साथ अपनी फिल्म के गाने "मैं निकला गड्डी लेकर' पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने सभी जवानो से अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 देखने को कहा। इस दौरान अभिनेता ने जवानों के साथ खूब मस्ती भी की और उनके साथ पंजा भी लड़ाया।
![]() |
सरहद पर सनी देओल का गदर, तनोट माता मंदिर में की पूजा, BSF जवानों के साथ लड़ाया पंजा, किया डांस |
सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 का अभी प्रमोशन जारी
गौरतलब है कि अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 का अभी प्रमोशन जारी है। ये फिल्म सनी की पहली फिल्म गदर का अगला भाग है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल भी है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर सनी देओल बुधवार को विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने भारत पाक सरहद स्थित तनोट माता मंदिर में फिल्म की कामयाबी के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी भी मौजूद रहें।