बीकानेर संभाग के नव घोषित अनूपगढ़ जिले पर लगी मुहर , क्षेत्रवासियों में छाई खुशी की लहर

ट्रिपल एस ओ न्यूज, अनूपगढ। अनूपगढ जिले की आज आखिरकार मोहर लगी जिस का नोटिफिकेशन जारी हुआ।

अनूपगढ़ जिले में रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, अनूपगढ, घडसाना, रावला,खाजूवाला और छतरगढ़ को शामिल किया गया है 

बीकानेर संभाग के नव घोषित अनूपगढ़ जिले पर लगी मुहर , क्षेत्रवासियों में छाई खुशी की लहर



नोटिफिकेशन जारी होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई। स्थानीय लोगों ने सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया है, और कहां है कि जिला जितना छोटा होगा उतना ही अधिक लोगों को काम होगा और लोगों को अधिक दूर भी नहीं जाना पड़ेगा।

बीकानेर संभाग के नव घोषित अनूपगढ़ जिले पर लगी मुहर , क्षेत्रवासियों में छाई खुशी की लहर



 हम आपको बता दें 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनने के बाद अब  राजस्थान में 50 जिले तथा 7 नए संभाग हो चुके हैं। अनूपगढ़ जिला बीकानेर संभाग में रहेगा अब बीकानेर संभाग में कुल 4 जिले रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.