ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में गांव नौरंगदेसर के पास हाईवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रक , डिवाइडर से टक्कर लगने के बाद पलट गया ट्रक। जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था, जिस वजह से आग लग गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर झुलस गया। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार जारी है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
![]() |
बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराया ट्रक, ट्रक में लगी भीषण आग,हादसे में ड्राइवर झुलसा |
इस हादसे के बाद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड दफ्तर में फोन लगाया। आग की सूचना पाकर तत्काल दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।