राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ महा आगाज

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर।  राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल 2023 का शुभारम्भ ग्राम पंचायत नालबडी में श्री दिलीपसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ। श्री सूरजाराम सरपंच प्रतिनधि मुख्य अतिथि व श्री ओम प्रकाश सोनी विशिष्ट अतिथि थे। माँ सरस्वती की वंदना शिल्पी एंड पार्टी द्वारा तथा स्वागत गान मधु द्वारा प्रस्तुत किया गया।

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ महा आगाज

श्री सम्पतलाल सोनी अध्यापक ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 2023 की पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए खेलों का महत्व बताया। श्री माणकचंद व्यास व श्री रामेन्द्र हर्ष द्वारा खेलों की आगामी प्रतियोगिता की जानकारी दी। अध्यक्ष महोदय श्री दिलीपसिंह चौहान ने खिलाडियों को शपथ दिलाकर खेलो को खेल व अपनत्व की भावना से खेलने का आहवान किया।



श्री ओम प्रकाश सोनी ने उद्‌घाटन घोषणा से खेलों का शुभारम्भ किया। श्री हरिकिशन मेहरडा प्रधानाचार्य रा.उ. मा. वि. नाल बड़ी ने आगन्तुको का स्वागत किया। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए सक्रिय खिलाड़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला।

श्री सम्पतलाल सोनी व श्री अनुपम चौधरी ने मंच का संचालन किया। उप प्रधानाचार्य श्री हनन्त कुमार जीनगर ने सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामवासियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री बलदेवदास ओझा, श्री जितेन्द्र, श्री धीरज कच्छावा, श्री रामनाथ, श्री दिवानदान, श्री संजीव चौधरी, श्री विक्रम रंगा, श्रीमती स्नेहलता, मदन श्रीमती संजू शर्मा, श्रीमती निशा स्वामी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। श्री नरपत बिश्नोई व श्री खेमचन्द लुणावत का विशेष योगदान रहा। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने खेलों की उतम व्यवस्था की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.