बीकानेर की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया दिखीं एक्शन में, बगैर अनुमति लगे होर्डिंग हटवाए

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर।नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शहर भ्रमण किया। वे शहर के जिस रास्ते से गुजरी उन्हें हर चौराहे, सड़क किनारे होर्डिंग लगे नजर आए। उन्होंने निगम आयुक्त केसरलाल मीणा को बुलाकर पूछा कि इतने होर्डिंग कैसे। कितनी सरकारी आमदनी हो रही। 
बीकानेर की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया दिखीं एक्शन में, बगैर अनुमति लगे होर्डिंग हटवाए
बीकानेर की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया दिखीं एक्शन में, बगैर अनुमति लगे होर्डिंग हटवाए


नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया को जब आयुक्त ने हकीकत से रूबरू कराया तो उन्होंने बिना अनुमति लगे होर्डिंग और प्रचार-प्रसार सामग्री को जब्त कर जिसके नाम का प्रचार-प्रसार हो रहा है उससे रिकवरी करने के आदेश दिए। संभागीय आयुक्त का आदेश मिलते ही निगम दो दिन से बिना अनुमति लगी प्रसार सामग्री जब्त करने में जुटा है। एक दिन पहले दो ट्रक प्रसार सामग्री जब्त की। बुधवार को स्टेशन रोड से सामग्री हटाई गई। अब ऐसे लेागों के नोटिस तैयार हो रहे जिन्होंने अपने घरों पर प्रचार सामग्री लगाई हुई है। अब उन्होंने सीधे रिकवरी का नोटिस जारी किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.