क्षत्रिय सभा 13 अगस्त को मनायेगी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती ।

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। क्षत्रिय सभा व ट्रस्ट बीकानेर द्वारा वीर शिरोमणि दुर्गा दास राठौड़ की 385 वीं जयंती 13 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी , सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रताप सिहं ने बताया कि स्थानीय वीर दुर्गादास सर्किल पर स्थित मूर्ति पर प्रातः आठ बजे क्षत्रिय सभा के सदस्यों व बीकानेर के गणमान्य नागरिकों द्वारा मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर वीर योद्धा की जयंती मनाई जाएगी । 

क्षत्रिय सभा 13 अगस्त को मनायेगी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती ।
क्षत्रिय सभा 13 अगस्त को मनायेगी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती । 

सभा के प्रवक्ता प्रदीपसिहं चौहान ने बताया कि इस अवसर पर सभा के गणमान्य लोगों के साथ - साथ बीकानेर के सभी नागरिकों को इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निमंत्रण दिया गया है जिससे समारोह को गरिमामयी व भव्यता प्रदान की जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.