ट्रिपल एस ओ न्यूज, बरसलपुर। स्कूल बस चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा। इस हादसे में 30 से 35 बच्चो को गंभीर चोट लगी है सभी को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। यह हादसा बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से हुआ। स्कूल बस चालक तेज स्पीड से बस चला रहा था इस वजह से हुई दुर्घटना। हम आपको बता दें यूनिक एकेडमी विद्यालय आर डी 860 का मामला हैं। पूरा मामला बरसलपुर ब्रांच की 20 आरडी के पास हुआ है।
![]() |
स्कूल बस चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, लगभग सभी बच्चों को आई गंभीर चोटें |
हादसे का कारण मोड में बस को 70-80 की स्पीड में चलाया गया।
जिस कारण 35 बच्चों की जान खतरे में डाली गई सबको गंभीर चोट आई है आरडी 860 पर किसी निजी अस्पताल पर इलाज करवाया गया उस के बाद बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया गया है।