बीकानेर नागौर बाईपास पर ट्रक व ट्रोलर में हुई जबरदस्त टक्कर, टला बड़ा हादसा। यह हादसा नागौर के बाईपास जय श्री कृष्ण होटल के सामने हुआ जहां पर ट्रोलर बीकानेर की तरफ घूम रहा था और जोधपुर की तरफ से आ रहे तेल के टैंकर मैं जा टकराया जिस कारण एक बडा हादसा होते-होते टल गया , गनीमत यह रही कि हादसे के कारण दोनों ट्रक नहीं पलटे लेकिन दोनों ट्रकों का नुकसान हो गया , नागौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करेन के द्वारा दोनों ट्रकों को हाईवे से हटवा कर रास्ते को क्लियर किया । ट्रक के तेल टैंकर के साथ टकराया , जिस कारण एक ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया , और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
खबर का विडियो देखे