भारत फाइबर फ्री मॉडेम ऑफर शुरू, बीकानेर फाइबर सिटी बनने को अग्रसर

भारत फाइबर फ्री मॉडेम ऑफर शुरू, बीकानेर फाइबर सिटी बनने को अग्रसर

बीकानेर जिले में 6 हजार भारत फाइबर कनेक्शन लगने व आगामी त्योहारी सीजन की ख़ुशी में भारत संचार निगम लिमिटेड अपने उपभोक्ताओं के लिए फ्री वाई फाई मॉडेम की योजना लेकर आया है . 
बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन. राम ने बताया की बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर सस्ती दरों पर अच्छी स्पीड के साथ कई आकर्षक योजनायें लेकर आता है , इस बार बीकानेर जिले को फाइबर सिटी बनाने के लिए दिवाली ऑफर के तहत उपभोक्ता को नया फाइबर कनेक्शन लेने पर वाई फाई मॉडेम बिलकुल निशुल्क दिया जा रहा है .
इस ऑफर के तहत उपभोक्ता को 6 महीने या 12 महीने का एकमुश्त किराया एडवांस जमा करना होगा जिसके साथ बीएसएनएल चैनल पार्टनर्स द्वारा वाई फाई मॉडेम बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान किया जायेगा . 6 महीने वाले प्लान में सिंगल बैंड मॉडेम तथा 12 महीने वाले प्लान में ड्यूल बैंड मॉडेम प्रदान किया जायेगा . ये ऑफर सिर्फ 599,799,999 व 1499 रूपये मासिक किराए वाले प्लान में ही उपलब्ध है . ( उदाहरण स्वरुप  599 वाले प्लान के लिए उपभोक्ता को सिर्फ 3594 रूपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा ) . इन प्लानों में 60 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ साथ 999 व 1499 में जी फाइव , सोनी लिव , डिज्नी हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म भी निशुल्क उपलब्ध है . दिवाली ऑफर के तहत ही इस योजना में स्थापना शुल्क तथा अमानत राशि में भी 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है . 

उपभोक्ता सेवा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अन्य ऑफर्स में अपने लैंडलाइन नंबर को भारत फाइबर में कन्वर्ट करवाने पर उपभोक्ता को बिल में 6 महीने तक हर माह 200 रूपये की छूट दी जा रही है तथा नए कनेक्शन पर पहले महीने के किराए में 90 प्रतिशत की वेलकम छूट का लाभ भी दिवाली सीजन के दौरान उपभोक्ता उठा सकते हैं .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.