पर्यावरण को बचाने के लिए बीकानेर के तीन युवको ने संभाला मोर्चा

ट्रिपल एस ओ न्यूज़:-बीकानेर। पर्यावरण को बचाने के लिए बीकानेर के तीन युवको ने संभाला मोर्चा , शहर को हरा भरा करने के लिए निःशुल्क पौधो का वितरण कर रहे है।  ट्रिपल एस ओ न्यूज़ के रिपोर्टर सुमित बिश्नोई ने बात की तो कुनाल मित्तल ने बताया की अगर पर्यावरण को बचाना है तो जितना हो सके हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए , तब ही हम अपना जीवन बचा सकते है।  पेड़ हमें छाया देते है , शुद्ध ऑक्सीजन देते है , आप ने देखा ही होगा की कोरोना काल में  कैसे ऑक्सीजन को लेकर त्राहि त्राहि मच गयी थी।  उस के बाद हम ने पर्यावरण व इंसान को बचाने के लिए तीन दोस्तों ने मिल कर बगैर किसी के सहयोग से इस मुहीम को चलाया और हम ने यह निर्णय लिया की हम निःशुल्क पेड़ पौधो का वितरण कर शहर को हरा भरा करेंगे।  कुनाल मित्तल ने बताया की हमारे पास गुलमोर , नीम , शीशम , बकेन , सुरेश , खेजड़ी , पिपल , बेर , जामुन , नुबू , अमरुद , सीताफल , अमलताश और मीठा नीम के पेड़ पौधे  है।  ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बीकानेर के शहर वासियो से आग्रह करता है की आप भी इस मोहिम का हिस्सा बने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे अपने घरो व  खाली जगह पर लगाए और देख भाल करे।  आप इन पोधो को प्राप्त करने के लिए कुनाल मित्तल से 8302148240 पर  सम्पर्क कर सकते है शहर को हरा भरा व पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे।     


https://www.sssonews.com/
पर्यावरण को बचाने के लिए बीकानेर के तीन युवको ने संभाला मोर्चा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.