ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-बीकानेर। बज्जू क्षेत्र में चिंगारा हिरण की हत्या का मामला सामने आया है। यह चिंगारा हिरण शिकार का मामला 15 एमजीएस भुरासर गांव के पास का है। सूचना मिलते ही बनवारी लाल बिश्नोई, ओमप्रकाश भादू, राजाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी वह जिला कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर बीट प्रभारी भगवान सहाय मीणा भी पहुंचे। बिश्नोई समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से हिरण की मृत्यु हो गई। आक्रोशित लोगों ने वन्यजीवों की सुरक्षा व हो रहे शिकार के प्रति अंकुश लगाने की बात कही। आपको बता दें कि इससे पहले श्री कोलायत बज्जू लूणकरणसर क्षेत्र में शिकार की अनेक वारदातें सामने आ चुकी है। वन्य जीव प्रेमियों ने आरोप लगाया कि खेती रखवाली की आड़ में शिकार होता है शिकारियों तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
![]() |
बज्जू क्षेत्र में चिंगारा हिरण की हत्या का मामला सामने आया है |