ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर के सरेह नथानिया, भीनासर, गंगाशहर और सटे इलाके गढ़वाला, सिथल, नापासर, देशनोक आदि क्षेत्रों में 45 हजार बीघा से ज्यादा गोचर भूमि है । जहां समाज इसकी देखभाल में लगा है वहां गोचर सुरक्षित है। अभी गोचर के प्रति लोगों में फिर से चेतना जगी है। समाज के स्तर पर ही गोचर की चार दिवारी, पौधरोपण और चारागाह विकास किया जा रहा है। ये काम समाज के स्तर पर होते आए हैं। नई पहल के साथ गोचर से जुड़ी सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाकर परस्पर सहयोग से गोचर विकास के कार्यों को गति देने के लिए 4 जुलाई को सुबह 10.30 बजे रामसुखदास जी के धोरे पर प्रतिनिधि लोगों की बैठक रखी है।
![]() |
गोचर विकास के मुद्दे पर बैठक 4 जुलाई को होगी |