ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर जिले के जगदेवाला गांव में दो दिन पूर्व राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने को लेकर जीव रक्षा संस्था व मीडिया ने आवाज उठाई। उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंची। यह मामला एक सौर उर्जा प्लांट को लेकर हुआ प्लांट वालो ने लगभग 30,000 हजार हरे खेजड़ी के पेड़ काट दिए। जिसके बाद जीव रक्षा संस्था ने इस का विरोध किया। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोख राम ने वन विभाग के सामने सबूत पेस किए और आवाज उठाने के दो दिन बाद प्रशासन हरकत में आया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुवे खेजड़ी के पेड़ कटाई में काम ली गई पिकअप गाड़ी एक जेसीबी और लेबर द्वारा काम ली गई कुल्हाड़ी आदि सामान जब्त कर वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए।
![]() |
वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए, जीव रक्षा संस्था व मीडिया ने आवाज उठाई |