ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। एक तरफ कोरोना बीमारी के चलते सब लोग अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं। ताकि अपने आप को स्वस्थ रखें लेकिन कुछ शिकारी ऐसे हैं कि इस नजाकत का फायदा उठा कर अनबोल जीवों का शिकार कर रहे हैं। ऐसी ही घटना बीकानेर जिले के नोखा तहसील के ढिंगसरी गांव की रोही से आ रही है। लेकिन शिकारी मौके का फायदा उठाकर अनमोल जीवों का शिकार कर रहे हैं। जहां रात को लगभग 12:00 बजे ढिंगसरी गांव के पास शिकारी चिंकारा हिरण का शिकार कर बैलगाड़ी में डालकर जा रहे थे। शिकारियों द्वारा हिरण को एक बोरे में डाला गया ताकि किसी को कानो कान खबर ना हो। लेकिन रात को जब वन्यजीव प्रेमी उस रास्ते से गुजर रहे थे तो बैलगाड़ी पर उनकी नजर पड़ी तो खून से सना हुआ बोरा दिखाई दिया। वन्यजीव प्रेमियों को संदेह हो गया और जब बैलगाड़ी रुकवाई तो उस समय उस गाड़ी पर पांच शिकारी मौजूद थे और मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। और जब बैलगाड़ी की तलाशी ली गई तो बोरे में मर्त चिंगारा हिरण मिला। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग नोखा रेंज कार्यालय एवं पाँचू थाना को दी गई और थाना पुलिस मौके पर पहुंचा कर घटनास्थल का मुआयना किया।
![]() | |||
बीकानेर जिले में एक बार फिर हुवा चिंकारा हिरण का शिकार |