ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मरने वालो की संख्या बढ़ रही है। आज सुबह से अब तक तीन लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। अभी-अभी दो लोगों की और मौत हो गई है। सुबह जोशीवाड़ा की फातिमा की मौत के बाद दो और मौत हुई है। इस तरह में अब तक 63 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है। 50 वर्षीय मंजू देवी व 50 वर्षीय नियाज की हुई मौत अभी हुई है।
![]() |
बीकानेर में आज सुबह से अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत |