ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर आ रही है की नोखा CI अरविंद सिंह शेखावत की बड़ी कारवाई। रोड़ा गांव के पास DST के सहयोग से दो युवकों को पकड़ा उस के पास तलासी में 10 किलो डोडा पोस्त मिला। बताया जा रहा है की आरोपी रामचंद्र, रामलाल साधुना गांव निवासी के रहने वाले है। आरोपियों से मौके पर एक बाईक भी बरामद की है जिस पे सवार होकर डोडा पोस्त के साथ जाते पकडे गये। DST प्रभारी रमेश सर्वटा मौके पे रहे मौजूद।
![]() |
दो युवकों को पकड़ा 10 किलो डोडा पोस्त के साथ |