ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। एसएचओ उदय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हेतराम हत्याकांड में शामिल साजनवासी निवासी सुरजाराम पुत्र मोहनराम को गिरफ्तार किया है। जिसको गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आरोपी को गिरफ्तार करने में डीएसटी टीम का विशेष सहयोग रहा। डीएसटी टीम के रमेश सर्वटे की सूचना पर जसरासर पुलिस बीकानेर पहुंची और आरोपी गिरफ्तार किया। 29 मई की रात को जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में सिनियाला निवासी हेतराम की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस अभी तक सुरजाराम सहित छह को आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
![]() |
हेतराम हत्याकांड में शामिल सुरजाराम पुत्र मोहनराम को गिरफ्तार किया |