ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,श्रीविजयनगर(श्रीगंगानगर)। कस्बे के निकटवर्ती रायसिंहनगर लिंक रोड पर रेड बग्गी गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर होने पर दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य दो गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीते दिन देर शाम अचानक ट्रैक्टर-ट्राली की मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई। दोनों गंभीर घायलों को सूरतगढ़ रेफर किया।
![]() |
पुत्री के विवाह की तयारी के लिए निकला पिता की मौत |
जानकारी के अनुसार हरचंद निवासी 12 डबजाल अपनी बहन शरबती, शिमली, डेढ़ वर्षीय बच्ची सहित ढाबा गांव से शादी समारोह अटेंड कर लौट रहे थे। रेड बग्गी के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर सड़क पर गिरने से हरचंद व शरबती के सिर पर चोट आई जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। परिवार जनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरचंद की पुत्री का 10 जुलाई को विवाह होना है। ऐसे में घर में विवाह की तैयारियों को लेकर खुशी का माहौल था। अचानक खुशियां मातम में बदल गई।