ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। जिले के देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने सुनील पुत्र
मोहनलाल, अशोक पुत्र प्रकाश, दमोदर पुत्र तिलाराम, आवडदान पुत्र शिम्भुदान
निवासी देशनोक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है उस में एक युवती ने यह आरोप लगाए है की सुनील व उस के साथी घर से जबरन उठा ले गए व युवती
के मना करने के बाद भी सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को धमकी दी की अगर ये बात
किसी को बताई तो जान से मार देंगे। लेकिन फिर भी युवती ने घटना की पूरी जानकारी देशनोक पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच नेमसिंह चौहान
वृत्ताधिकारी नोखा को दी गई है।
![]() |
युवती को घर से उठा ले जा कर दुष्कर्म किया |