ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में दिन
भर की शांति के बाद फूटा कोरोना बम् । एक साथ 106
कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इस संख्या के साथ ही अब बीकानेर में 862 कोरोना
पॉजिटिव हो गये हैं।
![]() |
बीकानेर में फूटा कोरोना बम्ब सतक से पार |
इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, पाबू बारी, नत्थूसर गेट, पुष्करणा स्कूल के पास, पारीक चौक, समता नगर, चौपडाबाडी, जस्सूसर गेट, शिवा बस्ती, लालीमाई बगीची के पास, स्वामियों का मोहल्ला, मोहल्ला सिपाहियान, तेलीवाडा चोक, सर्वोदय बस्ती, पुरानी जेल रोड, मूंधडाेें का चौक एसआर हॉस्टल, धोबी तलाई, अंबेडकर कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, उदयरामसर, बडा बाजार, भीनासर, गंगाशहर, नोखा मंडी, गोपेेेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीदासर बारी, डागा चौक, मुक्ताप्रसाद नगर, बारह गुवाड, सब्जी मंडी बीकानेर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, पवनपुरी, जोशीवाडा, मदीना मस्जिद रोड, नत्थूसर बास, बेणीसर बारी, गजनेर, गेमना पीर, आडसर बास श्रीडूंगरगढ, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ क्षेत्रों से आए हैं।