ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कहा है कि शहर के तीन थानों में गुरुवार रात 8 बजे से निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। मेहता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोर टीम के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि निषेधाज्ञा प्रभावित सभी क्षेत्रों में लोगों को आपात स्थिति में परेशान नहीं होना पड़े। दूध, राशन और दवा जैसी आवश्यक सप्लाई सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाए। मेहता ने कहा कि शहर में पिछले कुछ समय से कोरोना की काफी पॉजिटिव मिले हैं, इसे देखते हुए निषेधाज्ञा लागू करने की कार्यवाही की गई है। समन्वित प्रयासों से निषेधाज्ञा प्रभावी रूप से लागू हो।
![]() |
बीकानेर जिला कलेक्टर आदेशानुसार आज रात 8 बजे से सख्त कर्फ्यू |
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि निषेधाज्ञा प्रभावित प्रत्येक थाना क्षेत्र में फल सब्जी तथा अनाज वितरण के लिए एक-एक मोबाइल वैन उपलब्ध रहेगी। वैन द्वारा क्षेत्र का नियमित रूप से राउंड किया जाएगा तथा बाकी समय यह थाने में खड़ी रहेगी ताकि डिमांड आने पर लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके। गैस सप्लाई इन क्षेत्रों में यथावत रहेगी।