ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जयपुर। राज्य में गुरुवार सुबह 149 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि 7
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। सुबह आई
रिपोर्ट में सबसे अधिक नागौर में 29, जयपुर में 25, अलवर में 21, अजमेर में
20, भरतपुर में 16, बीकानेर में 13, दौसा में 11, झुंझुनूं में 8, बारां
में 03, कोटा में 2, और टोंक में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है । पाली में 03, जोधपुर में 02, और नागौर, उदयपुर में 1 - 1 कोरोना संक्रमित
मरीज की मौत हो चुकी है ।
![]() |
राज्य में सुबह 149 नए कोरोना पॉजिटिव मिले |