ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जयपुर । राजस्थान से लगने वाले सभी
सीमाओं को देर रात से सील करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है । अब राजस्थान में प्रवेश करने से
पहले गृह विभाग से अनुमति लेनी होगी। अभी इस का कारण स्पष्ट नहीं
किया जा सका है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण,राजनीतिक
गतिविधियों व अन्य कारणों को इसके लिये प्रमुख माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर शाम तक लॉकडाउन लगाने की संभावना है।
![]() |
राजस्थान से लगने वाले सभी सीमाओं को देर रात से सील |