ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बुधवार का सातवां कोरोना पॉजिटिव सामने आया है वह रामदेव कॉलोनी का बताया जा रहा है । लेकिन इस पॉजिटिव के आने के साथ चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। एक व्यक्ति पीबीएम में अपना सैंपल देकर गया था। उसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पीबीएम में उसने अपना नाम पप्पू लिखवाया मगर पता, फोन नंबर आदि जो भी डिटेल दी वह सभी गलत दी। मगर वह अब मिल नहीं रहा है। सीएमएचओ की टीम तथाकथित पप्पू की तलाश करने में जुट गई है।
![]() |
बुधवार को बीकानेर में मिला सातवां कोरोना पॉजीटिव |