ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- भरतपुर जिले में योजनांतर्गत चल रहे नरेगा में भ्रष्टाचार का खेल नहीं रुक रहा जिले की पहाड़ी पंचायत समिति के JTA रविन्द्र सिंह पुंडीर को 5 हजार की रिश्वत लेते ACB टीम भरतपुर ने किया ट्रेप। बमनवाड़ी ग्राम पंचायत की नरेगा योजना की मस्टरोल को पास करने की एवज में मांगे थे रिश्वत के तौर पर पांच हजार रुपये। भरतपुर जिले के acb कर रहे हे जांच।
![]() |
नरेगा में भ्रष्टाचार का खेल नहीं रुक रहा |