![]() |
श्रीकरणपुर के बेनीवाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत |
ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- श्रीगंगानगर जिले के करणपुर तहसील के निजी हॉस्पिटल के बाहर लोगों के जमा होने का मामला। इलाज के दौरान अचानक एक महिला की हुई मौत को लेकर इकठे हुए परिजन व समाज के लोग। श्रीकरणपुर के बेनिवाल हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान हुई महिला की मौत। श्रीकरणपुर के वार्ड न 5 में ओमवती पत्नि धर्मवीर 55 वर्ष की हुई मौत। परिजनों का कहना-31 मई को मृतक महिला ओमवती का किया था गुर्दे में पत्थरी का ऑपरेशन हो रहा था आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि महिला की हो गई मौत। फिलहाल समाज के लोगों ने पुलिस से मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व कानूनी कार्यवाही की मांग की।