ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , भोपाल। भोपाल के नीमच में चाय की दुकान लगाने वाले सुरेश गंगवाल की बेटी आंचल अब
वायुसेना में फाइटर प्लेन उड़ाएगी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर आंचल के लिए कविता भी लिखी और आंचल व उसके माता-पिता को बधाई दी। कहा जाता है की जिन्हें खुद पर भरोसा होता है , वह एक दिन अपनी मजिल पा ही लेता है। आंचल ने इतिहास रचकर दिखाया है और आंचल ने अपनी पढ़ाई के दम पर वायुसेना तक
का सफर तय किया है।
![]() |
चाय की दुकान लगाने वाले की बेटी ने रचा इतिहास |