ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , सूरत। गुजरात के सूरत में पुलिसकर्मी का पासबुक
प्रिंटिंग को लेकर महिला बैंक कर्मी से विवाद हुआ।
घटना सूरत के कैनरा बैंक के सरोली ब्रांच की है। विवाद के चलते पुलिसकर्मी
काउंटर का दरवाजा खोलकर अंदर चला गया और बैंक कर्मी के साथ मारपीट की। पहले
उसने थप्पड़ मारा और फिर उसे गिरा दिया। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम घनश्याम
भाई है। बैंक परिसर में हुई मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मामले को
संज्ञान में लिया है। निर्मला सीतारमण ने जिले के कलेक्टर को मामले में
तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला पर हाथ उठाने वाला आरोपी सूरत
सिटी पुलिस का सिपाही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई।
मंगलवार देर रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
![]() |
पुलिस वाले ने की महिला बैंक कर्मी के साथ मारपीट |