ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। निदेशक डॉ सुरेश बिश्नोई {एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट} के आहवान पर स्व. श्री विष्णुदत्त जी बिश्नोई के 44 वें जन्मदिन के अवसर पर 4 जून 2020 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ सुरेश बिश्नोई ने समस्त सदभाव नागरिकों से अपील की है की इस विशाल रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में शामिल हो कर स्व. विष्णुदत्त जी श्रद्धांजलि अर्पित करें। विशाल रक्तदान शिविर का स्थान बिश्नोई धर्मशाला, बीकानेर , राजस्थान में रखा गया है जो सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा।
![]() | |||
स्व. श्री विष्णुदत्त जी बिश्नोई के 44 वें जन्मदिन के अवसर विशाल रक्तदान शिविर कल 4 जून को |