ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। कोलायत थाने के हेड कांस्टेबल
श्रवण राम बिश्नोई
ने बताया कि भाणे
के गांव में
उपखंड क्षेत्र में
खेत के विवाद
के चलते जानलेवा
हमला करने का
मामला सामने आया
है। इस विवाद के चलते मनीष ने मामला दर्ज करवाया है ,मामले के मुताबिक
वह खेत मे
काम करने गया
था, तब उसके
खेत पडोशी
अन्नाराम की बकरिया
मनीष की खेत
मे आ गई,जब मनीष
ने अन्नाराम को
बकरिया निकालने को कहा
तो अन्नाराम उसकी
पत्नी और उसके
बच्चे ने मनीष
के साथ गाली
गलौच की ओर
मारपीट करने लगे
। मारपीट के दौरान
आरोपी ने कुल्हाड़ी
से सर पर
वार कर दिया
जिससे मनीष गंभीर
रूप से घायल
हो गया।मनीष को
कोलायत सरकारी अस्प्ताल में
प्राथमिक उपचार के बाद
बीकानेर रेफर किया
गया।
![]() |
जमीन विवाद को लेकर हुवा जानलेवा हमला |