ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मौत का सिलसला रुक नहीं रहा है। आज दूसरी मौत हो हुई है जिस के बाद कोरोना से मरने वालो की संख्या 11 हो चुकी है । जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति सीढ़ियों से गिर गया था उस के बाद पीबीम में भर्ती करवाया गया। हालात ज्यादा खराब होने पर कोरोना सेंपल लिया गया जिस में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ।
![]() |
बीकानेर में कोरोना से आज दूसरी मौत,संख्या पहुंची 11 |