SBI बैंक ने निकाली पहली बार CFO की वैकेंसी

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडियान (SBI) ने एक नौकरी निकाली है।  जिस की सैलरी एक करोड़ रुपये सालाना दिया जाएगा, मतलब साफ है कि जिम्मेदारी भी बड़ी होगी।  लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मात्र 15 साल तक के तजुर्बे वाले लोग भी इस पोस्ट के लिए आवदेन कर सकते हैं।
SBI बैंक ने निकाली पहली बार CFO की वैकेंसी
SBI बैंक ने निकाली पहली बार CFO की वैकेंसी

 CFO की निकली है वैकेंसी
SBI ने मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) पद के लिये पात्र उम्मीदवारें से आवेदन मंगाये हैं।  इस पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी और वेतन पैकेज एक करोड़ रुपये होगा जो उसके चेयरमैन के वेतन पैकज से तीन गुना से भी अधिक है। 
ये होनी चाहिए योग्यता
नोटिस के अनुसार आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में एक अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।  उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता  दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक/बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों/वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो। उनको बैंक या वित्तीय संस्थानों में (पांच साल वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर) काम करने का कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.