ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , जयपुर। कोरोना को लेकर राजस्थान के लिए राहत की खबर आयी है। अब कोरोना के चलते राज्य में रिकवरी रेट 77 फीसदी से हुआ ज्यादा। बुधवार रात तक पॉजिटिव 13542 में से 10467 हुए रिकवर हुवे है । स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताय संतोषप्रद। रिकवरी रेट को बताया संतोषप्रद स्थिति और राहत देने वाली।
![]() |
कोरोना को लेकर राजस्थान के लिए राहत की खबर |