ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। नापासर थानान्तर्गत एक ज्वैलर्स की
दुकान की लूट की वारदात में पुलिस की तत्परता से लूटरे को महज 1 घंटे में पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा । नापासर थानाधिकारी संदीप पूनियां व श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी
सत्यनारायण गोदारा की टीम ने वारदात को अंजाम देने
वालों को पकड़कर लूटे गये माल की बरामदगी कर ली है। जानकारी मिली है कि ये
लूटरे श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर की रोही में पुलिस के हत्थे चढ़े।
![]() |
पुलिस की तत्परता से लूटरे पुलिस की पकड़ में, |