बीकानेर में फिर एक बार कोरोना बिस्फोट, प्रशासन के उड़े होश

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ ,बीकानेर। बीकानेर  में शुक्रवार को एक साथ 26 पॉजिटिव आने से हड़कंप सा मच गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शैतानसिंह ने बताया कि इस बार चार नये क्षेत्रों में पॉजिटिव केस सामने आएं है। इनमेें दो रेजिडेन्ट चिकित्सकों के बच्चे है। जो बापू कॉलोनी के है। इसके अलावा सींथल के सात मरीज है। वहीं रामपुरिया कॉलेज के पीछे से आएं एक पॉजिटिव ,जिसकी मौत हो गई। उसके परिवार से दस जने पॉजिटिव आई है। इसमें आठ पुरूष व दो महिलाएं शामिल है। साथ ही बीकानेर के अन्दुरूनी क्षेत्रों बीकानेर में एम पी कॉलोनी 14 साल की बालिका,बेणीसर बारी के पास से 41 वर्षीय पुरूष,एम एम स्कूल के पास से 59 वर्षीय पुरूष,गायत्री मंदिर के पास से 32 वर्षीय पुरूष,महावीर कॉलोनी से 43 वर्षीय पुरूष,सुदर्शना नगर से 43 वर्षीय पुरूष व 62 वर्षीय पीबीएम के हार्ट अस्पताल में भर्ती चूनगरान मोहल्ला के निवासी है। शुक्रवार को आए आंकड़ों के बाद बीकानेर में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 178 हो गई। इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है ।
बीकानेर में फिर एक बार कोरोना बिस्फोट, प्रशासन के उड़े होश
बीकानेर में फिर एक बार कोरोना बिस्फोट, प्रशासन के उड़े होश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.