बीकानेर के रामपुरा बस्ती गली नंबर 9 तक निषेधाज्ञा लागू

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर।  कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस थाना नयाशहर के अन्तर्गत अन्त्योदया नगर के दक्षिण दिशा मकान खण्डेलवाल से उत्तर दिशा मकान राजेश अधिवक्ता तक- पूर्व दिशा मकान सी-33 से पश्चित दिशा प्लॉट सी-43 तक उत्तर दिशा मकान श्याम अग्रवाल वाली गली जो पानी टंकी पार्क की पश्चिमी दिशा तक के क्षेत्र में तथा रामपुरा बस्ती गली नं. 9  त्रिमुर्ति मंदिर के पास पूर्व दिशा मकान आसुराम नाई से पश्चित दिशा मकान सुंदर ब्राहम्ण तक- दक्षिण दिशा मकान जितेन्द्रसिंह वाली सम्पूर्ण गली से उत्तर दिशा आगे बंद गली तक क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू की है। 
 बीकानेर के रामपुरा बस्ती गली नंबर 9 तक निषेधाज्ञा लागू
 बीकानेर के रामपुरा बस्ती गली नंबर 9 तक निषेधाज्ञा लागू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.