ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर। व्यक्ति के मोबाइल फोन चोरी कर उसके मेमोरी कार्ड में उपलब्ध तस्वीरों व दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर व्यक्ति को बदनाम व अपमानित करने का मामला सामने आया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के मुकाम की हैं।इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मुकाम निवासी प्रहलाद पुत्र सोहनलाल ने बताया कि भारतीय जम्भेवश्वर सेवक दल का सचिव है।
![]() |
मोबाइल फोन चोरी कर दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया |