ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-बीकानेर। बीकानेर
जिले के सेरूणा
थानाधिकारी गुलाब नबी की
आज सुबह मौत
हो गई। उनकी
मौत के समाचार सुनते ही पुलिस महकमे
में शोक की
लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार गुलाब नबी सुबह मॉर्निग वॉक
के लिये निकले और
अचानक सीने में
दर्द हुआ। जिन्हें सीने में दर्द के चलते
पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया
गया, जहां इलाज
के दौरान उन्होंने
दम तोड़ दिया। गुलाम
नबी बीकानेर पुलिस
के होनहार युवा
और सक्रिय एसएचओ
में से एक
थे। उनकी कार्यशैली
के कारण पूरे
शेरुणा क्षेत्र में भी
ग्रामीणों में लोकप्रिय
बने हुए थे।
![]() |
बीकानेर जिले के सेरूणा थानाधिकारी गुलाब नबी की मौत |